वीकेंड को बनाए मजेदार
वीकेंड को बनाए मजेदार
“पूरे हफ्ते भर की ऑफिस की टेंशन को बॉय-बॉय। इस वीकेंड को आप और मजेदार बनाना चाहते हैं तो इसमें चिटर एक्प्रेस के सुझाव आपके काम आ सकते हैं।”
आज ऑफिस से घर आने पर एक सुकून भरी सांस ली होगी आप लोगों ने। कल सुबह उठकर ऑफिस की भागम-भाग जो नहीं करनी है। वीकेंड आ गया है। अपने घर में अपनों के साथ समय बिताईए और रिलैक्स कीजिए। पूरे हफ्ते भर की ऑफिस की टेंशन को बॉय-बॉय। इस वीकेंड को आप और मजेदार बनाना चाहते हैं तो इसमें चिटर एक्प्रेस के सुझाव आपके काम आ सकते हैं। आपके पसंद के आपके शहर में कहां क्या हो रहा है आपको हम फटाफट बता देते हैं। फिल्म, खेल और इवेंट सब की जानकारी आपको यहां हम दे रहे हैं।
फिल्मी-प्रेमियों के लिए
अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो इस वीकेंड आपके लिए कई ऑप्शन है। हॉलीवुड फिल्म देखने वालों के लिए इस हफ्ते ‘मर्डर ऑन दि ओरिएंट एक्प्रेस’ रिलीज हुई है। फिल्म में जुडी डेंच और जॉनी डेप अहम भूमिका में है। इसके अलावा केनेथ ब्रैन, डेजी रिडले, मिशेल फिफर का भी दमदार रोल है। जिन्हें मिस्ट्री और क्राइम जॉनर वाली फिल्में अच्छी लगती है उनके लिए अगाथा क्रिस्टी की किताब पर आधारित यह फिल्म बहुत मजेदार साबित होगी।
अगर आप लीग से हटकर बनने वाली हिन्दी फिल्मों के शौकीऩ हैं तो इस वीकेंड ‘कड़वी हवा’ देख सकते हैं। संजय मिश्रा, तिलोत्तमा शोम और रणवीर शौरी इसमें मुख्य भूमिका में हैं। नीला माधब पांडा का निर्देशन में बनी ये फिल्म पर्यावरण के बदलावों और किसानों की दशा की कहानी बयान करती है। इस फिल्म को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
किताबों में रुचि रखने वालों के लिए
अगर आपको किताबें पढ़ना पसंद है और साथ ही बच्चों के साथ भी समय बिताना चाहते हैं तो मंजरी शुक्ला की बाल कहानियां आपके लिए ही हैं। किताबों में बच्चों की दिलचस्पी बढ़ाने को लिए जादुई गुब्बारे, फूलों के रंग, पुछल्लु और मटुरिया की होली जैसी कहानियां अपना असर दिखा सकती हैं। बच्चों के लिए मंजरी शुक्ला की बेहतरीन कहानियों का संग्रह बाजार में आ गया है।
इंजीनियरिंग और टेकनोलॉजी के क्षेत्र में एलएंडटी की धाक कैसे जमीं, अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस वीकेंड आप मिनहाज मर्चेंट की ‘द नेशनलिस्ट’ पढ़ सकते हैं। यह किताब आपको बताएगी कि कैसे अनिल मणिभाई नायक के नेतृत्व में एलएंडटी ने मार्केट में अपने पांव कैसे जमाए। इसमें आप ये जान सकते हैं कि उन्होंने कैसे कंपनी को बढ़ाने के साथ-साथ देश की सेवा का भी काम किया।
क्रिकेट दीवानों के लिए
क्रिकेट के दीवानों के लिए यह बेहतरीन वीकेंड है। भारत और श्रीलंका का दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम अपना एक विकेट गवां कर 11 रन बना चुकी है। मैच का पहला दिन भारत के लिए अच्छा साबित हुआ है। श्रीलंका टीम को एक दिन में भारतीय गंदबाजों ने समेट दिया। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के पास मौका है श्रीलंका के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का। आने वाले चार दिनों में यह मैच रोमांच से भरा होने वाला है। हलाकि अगर भारत जम के बैटिंग कर ले तो पहली पारी में ही मैच समेट सकता हैं। ऐसे में रोमांच तो तेल लेने चला जाएगा पर भारत मैच जीत जाएगा।
नागपुर मैच के बारे में विस्तार से यहां पढ़ें: Green is the new color for Nagpur
यह भी पढ़ें: Thrilling test match at Eden
Recent Comments