वीकेंड पर करें कुछ खास
वीकेंड पर करें कुछ खास
“आपके वीकेंड को बेहतर बनाने के लिए कुछ ताजा-तरीन दिलचस्प एक्टिविटीज और शो के बारे में जानकारी पेश-ए-खिदमत है। “
शुक्रवार की शाम यूं ही हंसी नहीं लगती है। इस शाम का इंतजार सोमवार की सुबह से ही हम करने लगते हैं। पूरे हफ्ते भर की ऑफिस के काम से ब्रेक लेने का समय आ गया है और अपने परिवार के साथ दो दिन हंसते खेलते बिताने को मिलने वाला है। इस वीकेंड को कैसे और शानदार मनाए इसमें हम आपकी थोड़ी सी मदद कर देते हैं। बाकी तो आपकी अपनी प्लानिंग होगी ही। वैसे इस वीकेंड पर बहुत कुछ है करने के लिए है।
फिल्मी-प्रेमियों के लिए
अगर आप हिन्दी फिल्मों के शौकीन है तो अपने पूरे परिवार के साथ ‘तुम्हारी सुलु’ देखने जा सकते हैं। यह एक साफ-सुथरी और हल्की-फुल्की फिल्म है। इसमें विद्या बालन और मानव कौल मुख्य भूमिका में है। तुम्हारी सुलु एक गृहिणी के रेडियो जॉकी बनने की मजेदार कहानी है। फिल्म में ड्रामा, कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का है। सुरेश त्रिवेणी का निर्देशन में बनी इस फिल्म में नेहा धूपिया और आरजे मलिश्का ने भी अहम किरदार निभाया है।
वहीं आपको हॉलीवुड फिल्में पसंद है तो इस हफ्ते की नई रिलीज ‘जस्टिस लीग’ देख सकते हैं। जैक स्नाइडर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वंडर वुमन, बैटमैन, सुपरमैन, सायबॉर्ग, फ्लैश, एक्वामैन जैसे सभी सुपरहीरो एक साथ आपको नजर आएंगे। यह फिल्म साइंस फिक्शन और एक्शन के शौकीनों को बहुत पसंद आएगी।
क्रिकेट दीवानों के लिए
क्रिकेट के दीवानों के लिए यह बेहतरीन वीकेंड है। भारत और श्रीलंका का पहला टेस्ट मैच कोलकत्ता में खेला जा रहा है। भारतीय फैंस इस बात को लेकर थोड़े से मायूस हो सकते है कि भारत का स्कोर कम है और विकेट ज्यादा गिर चुकें हैं। ऊपर से बारिश भी बीच-बीच में मैच का मजा किरकिरा कर रही है। फिर अभी तीन दिनों का खेल बचा हुआ है और इसमें बहुत कुछ रोमांचक हो सकता है। भारत-श्रीलंका सीरीज के बारे में यहां पढ़े
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला
इस वीकेंड अगर आप दिल्ली में हैं तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) में जरूर जाइए। वहां आपको अंतरराष्ट्रीय बाजार के बारे में देखने और समझने के लिए बहुत कुछ मिलेगा। कल यानी 18 नवंबर से यह आम लोगों के लिए खुल गया है।
कुछ जरूरी बाते यहां जान लें कि इस बार प्रगति मैदान गेट और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर टिकट नहीं मिलेंगे। हालांकि दिल्ली एनसीआर के अन्य मेट्रो स्टेशन पर 18 नवंबर से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। आइटीपीओ ने इस बार एक दिन में सिर्फ 60,000 टिकटों की बिक्री करने का फैसला लिया है। वयस्कों के लिए सामान्य दिनों में 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए की टिकट है। वीकेंड पर टिकट थोड़े से मंहगे है। शनिवार और रविवार को वयस्कों के लिए 120 और बच्चों के लिए 60 रुपए टिकट कर दी गई है। सीनियर सिटीजन और विकलांग बिना टिकट के मेले में जा सकते हैं।
लाइव शो देखने वालों के लिए
आप मुंबई में है तो बीकेसी के जियो गार्डन में 19 नवंबर को दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक ‘एड शीरन लाइव कॉनसर्ट’ का मजा ले सकते हैं। शनिवार को मुंबई के भाईदास ऑडिटोरियम में शाम 8 बजे से पंकज उदास - अहसास इवेंट में भी शामिल होने का मौका है। मुंबई से थोड़ा हटकर अगर आप थाणे के आस-पास है तो यहां के काशिनाथ घनेकर नाट्यगृह में रविवार को शाम 8:30 बजे से ‘जॉनी लिवर लाइव’ शो का मजा ले सकते हैं।
अगले वीकेंड पर होने वाले लाइव शो, कॉन्सर्ट और हॉलीवुड और बॉलीवुड की कौन सी फिल्म देखें इसे जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए। तब तक के लिए हैपी वीकेंड।
Nice…Thanks for sharing…Could you put up some weekend activities in Pune for next week..